राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मलाप्पुरम डीसीसी के अध्यक्ष एवं निलांबुर से यूडीएफ के प्रत्याशी वी वी प्रकाश जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है। उन्हें एक ईमानदार तथा मेहनती कांग्रेस सदस्य के तौर पर जाना जायेगा जो जनता की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’
तिरुवनंतपुरम: देश से बीते कुछ दिनों से कई तरह के मामले सामने आ रहे है वही केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं निलांबुर से विपक्षी यूडीएफ के प्रत्याशी वी वी प्रकाश का बृहस्पतिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह खबर दी। प्रकाश (56) मलाप्पुरम जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष भी थे। कुछ माह पूर्व ही उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।
वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य नेताओं सहित विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने प्रकाश के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मलाप्पुरम डीसीसी के अध्यक्ष एवं निलांबुर से यूडीएफ के प्रत्याशी वी वी प्रकाश जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है। उन्हें एक ईमानदार तथा मेहनती कांग्रेस सदस्य के तौर पर जाना जायेगा जो जनता की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’
The untimely demise of Malappuram DCC President & UDF Nilambur candidate V V Prakash Ji is extremely tragic.
He will be remembered as an honest & hardworking member of the Congress, always ready to offer help to the people.
My heartfelt condolences to his family. pic.twitter.com/LugPBIROKP
पढ़ें :- 8th Pay Commission : आठवां वेतन आयोग जानें कब से होगा लागू? 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2021
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के पश्चात् प्रकाश को बृहस्पतिवार सुबह एडक्कारा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया किन्तु हालत बिगड़ने के पश्चात् उन्हें मंजेरी के अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि सुबह तकरीबन पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कांग्रेस पार्टी को सत्तारूढ़ एलडीएफ (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा) से निलांबुर सीट जीतने की आशा थी। माकपा ने इस सीट से विधायक पी वी अनवर को उतारा है। केरल के सीएम पिनराई विजयन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, आईयूएमएल नेता पी के कुन्हालीकुट्टी ने कांग्रेस नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।