HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Shakti Kapoor : ड्रग केस में बेटे का नाम सामने आने पर सदमे में शक्ति कपूर, कही ये बड़ी बात

Shakti Kapoor : ड्रग केस में बेटे का नाम सामने आने पर सदमे में शक्ति कपूर, कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को बेंगलुरु में रेव पार्टी में छापेमारी के बाद हिरासत में ले लिया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि बॉलीवुड  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई का नाम कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन (Drug Use) करने वाले 6 लोगों में शामिल है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को बेंगलुरु में रेव पार्टी में छापेमारी के बाद हिरासत में ले लिया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि बॉलीवुड  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई का नाम कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन (Drug Use) करने वाले 6 लोगों में शामिल है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

जानें शक्ति कपूर ने क्या कहा?

ड्रग्स केस (Drug Case)  में शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)  का रिएक्शन लेने के लिए जब मीडिया ने अभिनेता से संपर्क किया। तो उन्होंने कहा कि मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं – यह संभव नहीं है। शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)   ने बेटे के ड्रग्स लेने (Drug Use) की बात से इनकार कर दिया है। अभिनेता ने कहा कि मैं मुंबई में हूं और मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि मुझे न्यूज चैनलों से ही पता चला है। अब तक मुझे केवल इतना पता है कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और सिद्धांत को केवल हिरासत में लिया गया है।

जब शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) से पूछा गया कि क्या सिद्धांत काम के लिए बेंगलुरु गया था। इस पर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने कहा कि हां, वह एक डीजे (डिस्को जॉकी) है और वह पार्टियों में अपने काम के लिए जाता रहता है। इसी के लिए वह बेंगलुरु में था। मुझे नहीं पता कि ये सारी खबरें कहां से आ रही हैं। मैं बहुत जल्द अपने बेटे से बात करूंगा। मुझे पता बस इतना पता है कि यह सच नहीं हो सकता।

जानें क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धांत रविवार को मुंबई से बेंगलुरु रेव पार्टी (Bangalore Rave Party) करने गया था। हालांकि कपूर परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस जब रविवार को एमजी रोड पर स्थित होटल पर छापा मारा तो वहां सिद्धांत और कई अन्य लोग का ड्रग्स परीक्षण पॉजिटिव (Drugs Test Positive) पाया गया। कथित तौर पर पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इसमें शामिल लोगों ने पहले ही ड्रग्स का सेवन किया था और पार्टी में पहुंचे थे या उन्होंने होटल में प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन किया था।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

श्रद्धा कपूर ने भी लिए थे ड्रग्स!
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स के मामले में साल 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। अभिनेत्री ने कथित तौर पर सुशांत की ‘छिछोरे’ की सक्सेस पार्टी में उनके पवना गेस्टहाउस में शिरकत करना स्वीकार किया था, लेकिन किसी भी तरह के ड्रग्स के सेवन से इनकार किया था।

बता दें कि 37 वर्षीय अभिनेता ने ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘हसीना पारकर’, ‘जज्बा’ और क्राइम-थ्रिलर वेब श्रृंखला ‘भौकाल’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...