सनातन धर्म में कौआ को पितृ का रूप माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कौआ को भोजन देने से पुरखे,पूर्वज खुश होते है। मान्यता है कि कौआ शकुन के बारे में संकेत देता है।
Shakun Shastra : सनातन धर्म में कौआ को पितृ का रूप माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कौआ को भोजन देने से पुरखे,पूर्वज खुश होते है। मान्यता है कि कौआ शकुन के बारे में संकेत देता है। प्राचीन ग्रंथ शकुन शास्त्र के अनुसार, घर या रास्ते में कौआ दिख् जाय तो उसका कोई गंभीर मतलब होता है। मान्यता है कि कौआ आपको पानी पीता हुआ दिखाई दे तो यह धन लाभ का संकेत माना जाता है। आइये जानते है कि कौआ के शकुन अपशकुन के बारे में।
1.किसी गांव में अधिक संख्या में कौए एकत्रित होकर शोर करें तो उस गांव पर भारी संकट आने की संभावना होती है।
2.किसी के मकान पर कौओं का झुंड आकर शोर मचाये तो मकान मालिक पर जान मॉल का खतरा आ सकता है।
3.किसी व्यक्ति के ऊपर कौआ आकर बैठ जाए, तो उसके धन व सम्मान का विनाश हो सकता हैं।
4.किसी महिला के सिर पर कौआ बैठता है तो उसके पति को भारी संकटों का सामना करना पड़ सकता है।