1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Shamar Joseph : गाबा में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत, शमर जोसेफ की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Shamar Joseph : गाबा में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत, शमर जोसेफ की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Shamar Joseph : टेस्ट सीरीज का पहला मैच हराने के बाद वेस्टइंडीज ने गाबा (The Gabba) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 8 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी से ड्रॉ करा दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी मैच की जीत के लिए 212 रन चाहिए थे, लेकिन पूरी टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गयी है। वेस्टइंडीज की इस मैच में शमर जोसेफ (Shamar Joseph) हीरो रहे, जिन्होंने 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Shamar Joseph : टेस्ट सीरीज का पहला मैच हराने के बाद वेस्टइंडीज ने गाबा (The Gabba) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 8 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी से ड्रॉ करा दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी मैच की जीत के लिए 212 रन चाहिए थे, लेकिन पूरी टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गयी है। वेस्टइंडीज की इस मैच में शमर जोसेफ (Shamar Joseph) हीरो रहे, जिन्होंने 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया।

पढ़ें :- ICC 4 Day Test Matches Plans : अब टेस्ट क्रिकेट 5 नहीं 4 दिन और 98 ओवर का होगा मैच, जानें कब से होगा लागू? ये तीन टीमें रहेंगी अपवाद

इस मैच में वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) पहली पारी में 311 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 9 विकेट नुकसान पर पहली पारी में 289 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। वहीं, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 193 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 212 रन चाहिए थे, लेकिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) की गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। स्टीव स्मिथ के अलावा कोई भी बल्लेबाज को टिक कर नहीं खेल सका।

स्मिथ अंत तक टिके रहे और उन्होंने 91 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत न दिला सकें। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में शमर जोसेफ ने 7 विकेट झटके। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ को 2 और जस्टिन ग्रीव्स 1 विकेट मिला। इस मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले शमर जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पूरी सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में किसी टेस्ट मैच में हराया है। वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में पिछली जीत पर्थ के मैदान पर 1997 में मिली थी। इसके अलावा यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को डे-नाइट टेस्ट मैच में हार मिली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 11 डे-नाइट टेस्ट मैच जीते थे।

पढ़ें :- Wtc Final 2025: दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...