HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Shambhu Border : आज दूसरा दिन दिल्ली कूच को डटे किसान, पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर संग्राम जारी

Shambhu Border : आज दूसरा दिन दिल्ली कूच को डटे किसान, पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर संग्राम जारी

Shambhu Border : न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त एक्शन की मांग को लेकर किसान संगठनों के दिल्ली कूच का आज बुधवार को दूसरा दिन है। वहीं, दिल्ली में किसानों की एंट्री रोकने के लिए हरियाणा-दिल्ली टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसके अलावा पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर दूसरे दिन किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Shambhu Border : न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त एक्शन की मांग को लेकर किसान संगठनों के दिल्ली कूच का आज बुधवार को दूसरा दिन है। वहीं, दिल्ली में किसानों की एंट्री रोकने के लिए हरियाणा-दिल्ली टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसके अलावा पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर दूसरे दिन किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पढ़ें :- शंभू बॉर्डर पर फिर किसान और जवान के बीच छिड़ा संग्राम; पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का किया इस्तेमाल

दरअसल, दिल्ली कूच के पहले दिन फतेहगढ़ साहेब से शंभू बॉर्डर पर जमा हुई किसानों की ओर से पथराव किया गया, जिसके बाद डटे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं किसान यूनियन की ओर से दावा किया गया कि पुलिस की कार्रवाई में 100 से ज्यादा किसान घायल हुए हैं। शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान रातभर से डटे हुए हैं।

शंभू बॉर्डर से बुधवार सुबह की तस्वीरें सामने आई हैं। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को जोड़ने वाली पुलिया पर सीमेंट की बैरिकेडिंग लगाकर हरियाणा पुलिस के जवान, अर्धसैनिक बाल के जवान किसानों को चेतावनी दे रहे हैं कि वो हरियाणा की सीमा न घुसें। वहीं दूसरी ओर किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं। दूसरी तरफ, किसान पंजाब के जरिए दिल्ली में न घुस पाएं, इसको लेकर सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है और सुरक्षाकर्मियों को भी कई लेयर में तैनात किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...