BAPS Hindu Temple Anti-Hindu Graffiti: अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स शहर में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमले की घटना सामने आयी है। यह घटना 9 मार्च 2025 को हुई, इस दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे गए। साथ ही मंदिर परिसर को अपवित्र करने की कोशिश भी की गयी। जिसको लेकर भारत में संतों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस घटना को कायरतापूर्ण बताया है।
BAPS Hindu Temple Anti-Hindu Graffiti: अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स शहर में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमले की घटना सामने आयी है। यह घटना 9 मार्च 2025 को हुई, इस दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे गए। साथ ही मंदिर परिसर को अपवित्र करने की कोशिश भी की गयी। जिसको लेकर भारत में संतों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस घटना को कायरतापूर्ण बताया है।
कैलिफोर्निया में बीएपीएस हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने मेरठ में एक समाचार एजेंसी से कहा, “यह एक कायरतापूर्ण कृत्य है। ऐसी जगह पर हमला करना जहां शांति और सह-अस्तित्व का उपदेश दिया जाता है, और एक ऐसी जगह जहां समाज एकजुट होता है, एक कायरतापूर्ण कृत्य है और निंदनीय है।” उज्जैन में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि ने कहा, “सनातन ने हमेशा शांति का संदेश दिया है। हमें इस हमले के पीछे के कारणों पर सवाल उठाने की जरूरत है। हिंदू धर्म दुनिया का सबसे मानवीय धर्म है। सनातन का बढ़ता गौरव दुनिया की नकारात्मक शक्तियों को भड़का रहा है। यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति भी हमारे धर्म का सम्मान करते हैं और धार्मिक मामलों में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
स्वामी शैलेशानंद गिरि ने आगे कहा, ‘हमें दुनिया में अंतर-धार्मिक चर्चाओं को बढ़ावा देना चाहिए ताकि सभी सद्भावना के साथ सह-अस्तित्व में रह सकें। लोगों को ‘धर्म’ और धर्म के बीच अंतर को समझने की जरूरत है। हम सभी के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की बात करते हैं। सनातन धर्म पर बढ़ते हमले इस बात के संकेत हैं कि हिंदू जागृत हो रहे हैं और जब ऐसा होता है, तो हम खुद को विश्वगुरु साबित करते हैं।”
इस घटना पर मंदिर प्रशासन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमला हिंदू समुदाय के प्रति नफरत की एक और घटना का हिस्सा है। बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर हम नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे. हमारी साझा मानवता और आस्था सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा का वातावरण बना रहे।” इस घटना को लेकर चीनो हिल्स पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा, ‘हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।’