HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी ने सीएम की तारीफ, योगी आदित्यनाथ को बताया ‘देवता’

शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी ने सीएम की तारीफ, योगी आदित्यनाथ को बताया ‘देवता’

यूपी (UP) के बलरामपुर में शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी (Shia cleric Maulana Syed Rizwan Haider Rizvi) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को देवता बताया है। भू माफियाओं को चेतावनी देते हुए शिया धर्मगुरु (Shia cleric) ने कहा कि यूपी में जिसकी हुकूमत है, उसका नाम योगी महाराज (Yogi Maharaj) है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बलरामपुर। यूपी (UP) के बलरामपुर में शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी (Shia cleric Maulana Syed Rizwan Haider Rizvi) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को देवता बताया है। भू माफियाओं को चेतावनी देते हुए शिया धर्मगुरु (Shia cleric) ने कहा कि यूपी में जिसकी हुकूमत है, उसका नाम योगी महाराज (Yogi Maharaj) है। बलरामपुर नगर क्षेत्र (Balrampur Municipal Area) में सैयद मोहम्मद रफीक काजमी (Syed Mohammad Rafiq Kazmi) का 100 साल पुराना इमामबाड़ा (Imambara) है,जो शिया समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर हजरतगंज के कैथड्रल चर्च के पास हरे कृष्णा..कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजन के साथ सेलिब्रेशन

आरोप है कि इस इमामबाड़े (Imambara) का सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा करा दिया गया और उस पर ताला लगा दिया गया। फर्जी बैनामे को लेकर शिया धर्मगुरु ने कहा कि इस पर किसी भूमाफिया को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। इमामबाड़ा (Imambara) के फर्जी बैनामे का आरोप, जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर (Former MP Rizwan Zaheer) के कथित भांजे सुहेल पर है।

शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी (Shia cleric Maulana Syed Rizwan Haider Rizvi)  ने कहा कि मेरी बात योगी जी तक पहुंचाई जाए। आपने बड़े बड़े भूमाफिया को खत्म किया है। इन भूमाफिया को आप के हवाले कर रहा हूं। यहां से लखनऊ 170 किमी है। यहां से अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की नगरी है। रिजवी ने कहा कि योगी जी आपसे मेरी दरख्वास्त है कि यह 100 साल से पूरी हमारी जमीन है और यह किसी की मलकियत नहीं है। जाली तरीके से यह खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि यहां पर आज से चार साल पहले मातम होता था।फिर इसे क्यों बेचा गया है?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...