1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने पर शिवपाल यादव ने साधा निशाना, कहा दी ये बड़ी बातें

ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने पर शिवपाल यादव ने साधा निशाना, कहा दी ये बड़ी बातें

ओपी राजभर के एनडीए में जाने के बाद सपा नेता शिवपाल यादव ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले वो मायावती को प्रधानमंत्री बना रहे थे। शिवपाल ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा एनडीए में शामिल हो गई है। इसको लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। इस बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी कार्यालय में बड़ी बैठक चल रही है। इसमें अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समेत अन्य नेता मौजूद हैं। ये बैठक इसलिए अहम है ​क्योंकि दो दिनों में समाजवादी पार्टी को दो बड़े झटके लगे हैं। सपा विधायक ​दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद अब सुभासपा ने भी सपा का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में अब सपा छोटी पार्टियों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी।

पढ़ें :- सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्ज्वल रेवन्ना को जेडीएस से किया गया निलंबित, विपक्ष की घेराबंदी के बीच हुई कार्रवाई

शिवपाल यादव ने ओपी राजभर पर साधा निशाना
ओपी राजभर के एनडीए में जाने के बाद सपा नेता शिवपाल यादव ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले वो मायावती को प्रधानमंत्री बना रहे थे। शिवपाल ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। वो कब कहां चले जाएं, उनका कोई भरोसा नहीं है। भविष्य में जहुराबाद से भी उनकी जमानत जब्त होगी। जहां से लड़ेंगे वहीं से हारेंगे। शिवपाल ने कहा कि एक बड़बोले नेता कह रहे थे कि सपा समाप्त हो गई है लेकिन वह कौशांबी में हमसे चुनाव हार गए।

मायावती को लेकर कह रहे थे ये बातें
बीते कुछ दिनों पहले विपक्षी दलों की पटना में बैठक हुई थी। इसके बाद से ओपी राजभर लगातार विपक्षी दलों पर निशाना साध रहे थे। साथ ही वो कह रहे थे कि, यूपी में सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद को एक होकर मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देना चाहिए इससे भाजपा की यूपी में करारी हार होगी। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो वह भी इस गठबंधन का हिस्सा बनेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...