1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shocking: PUBG खेलने वाले युवक ने माता पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद पुलिस से मुस्कुरा कर बोला… हां मैनें ही इन्हें मारा….

Shocking: PUBG खेलने वाले युवक ने माता पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद पुलिस से मुस्कुरा कर बोला… हां मैनें ही इन्हें मारा….

आरोपी युवक पलंग पर आराम करता नजर आया। इस घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जबकि मां और पिता कीा हत्या के बाद युवक के चेहरे पर न ही परेशानी थी न डर और न ही शिकन....बल्कि मुस्कुरा कर पुलिस से बोला हां मैने ही इन्हें मारा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पबजी गेम खेलने का आदी एक युवक ने अपने बुजुर्ग माता पिता को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं अपने माता पिता की हत्या करने के बाद नहा धो कर आराम से बैठा रहा मानो कुछ हुआ ही नहीं। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ये नजारा देख हैरान रह गई।

पढ़ें :- ‘नारी न्याय गारंटी’ के लुभावने वादे के सहारे लोकसभा चुनाव फतह करने उतरी कांग्रेस, गरीब महिलाओं को ₹1 लाख का वादा

इस दौरान आरोपी युवक पलंग पर आराम करता नजर आया। इस घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जबकि मां और पिता की हत्या के बाद युवक के चेहरे पर न ही परेशानी थी न डर और न ही शिकन….बल्कि मुस्कुरा कर पुलिस से बोला हां… मैने ही इन्हें मारा… है।

पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपी युवक अकिंत से पूछताछ कर रही है।युवक के पिता लक्ष्मी प्रसाद सरकारी स्कूल में प्रिसिंपल थे। युवक अपने माता विमला और पिता के साथ नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर इलाके में रहता है।

जब शनिवार की सुबह लक्ष्मी प्रसाद की बेटी नीलम ने अपने पिता को फोन किया तो कई बार किए जाने के बावजूद फोन न उठने पर पड़ोस में रहने वाले युवक को जानकारी दी। पड़ोस में रहने वाला युवक घर पहुंचा तो वहां का खौफनाक मंजर देख उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

खून से लतपत लक्ष्मी प्रसाद जमीन पर पड़ा था वहीं पास में विमला दर्द से तड़प रही थी। आनन फानन में पड़ोसी युवक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर फोर्स के साथ एसएसपी राजेश मौके पर पहुंचे।दोनो को मेडिकल कालेज भेजा गया।

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । नीलम ने पुलिस को बताया कि अंकित कई कई घंटो तक पबजी खेलता रहता था। उसके मां पिता अक्सर पबजी खेल की वजह से उसे डांटते रहते थे।कई बार तो वो मारपीट पर उतारु हो जाता था। उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी। पुलिस आरोपी युवक को प्रथम दृष्टया पुलिस मानसिक विक्षिप्त मानकर चल रही है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...