सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में अधिकांश लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. यूनिक वीडियो बनाने के लिए वो बड़े से बड़ा खतरा तक मोल लेने से पीछे नहीं हटते हैं. हालांकि कई रील्स बनाने का अनुभव मजेदार होता है, लेकिन कई बार ऐसा करने के चक्कर में उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है.
Shocking video: सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में अधिकांश लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. यूनिक वीडियो बनाने के लिए वो बड़े से बड़ा खतरा तक मोल लेने से पीछे नहीं हटते हैं. हालांकि कई रील्स बनाने का अनुभव मजेदार होता है, लेकिन कई बार ऐसा करने के चक्कर में उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने वाले एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मेट्रो स्टेशन पर रील्स बनाता है, लेकिन इसी दौरान वो ऐसी गलती कर बैठता है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप भी मेट्रो स्टेशन पर रील्स बनाने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. इस वीडियो को rahulkumarsharma239 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है.
इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- फोन खो गया था तो रील कैसे अपलोड हुई, जबकि एक अन्य ने लिखा है- लापरवाही का नतीजा. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो स्टेशन पर अपने मोबाइल कैमरा ऑन करके रील बनाने लगता है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
शख्स के पीछे मेट्रो ट्रेन खड़ी है और जैसे ही ट्रेन का दरवाजा खुलता है, वैसे ही शख्स ट्रेन में दाखिल हो जाता है, ताकि ट्रेन के अंदर का नजारा उसके मोबाइल में कैद हो सके. हालांकि मेट्रो में एंट्री करने के बाद ट्रेन का दरवाजा बंद हो जाता है और उसका मोबाइल फोन स्टेशन पर ही रह जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर शख्स के मजे ले रहे हैं.