जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शोपियां के जंगलों में घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रही है। इस दौरान शनिवार को सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल, सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने शोपियां के जंगलों में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शोपियां के जंगलों में घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रही है। इस दौरान शनिवार को सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल, सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने शोपियां के जंगलों में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब विशेष क्षेत्र को सील कर रहे थे,तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। वहीं आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में दो नागिरकों के भी घायल होने की सूचना मिली है।
घायलों की पहचान पास पुलवामा के संबूरा के इशरत जान (25) और गुलाब नबी डार (42) के तौर पर हुई। इस हमले पर आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी भाजपा नेता अनवर अहमद के नौगाम स्थिति आवास पर हुए हमले में शामिल थे। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।