1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Shraddha Murder Case: आज होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, मिलेंगे अहम सबूत

Shraddha Murder Case: आज होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, मिलेंगे अहम सबूत

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में पुलिस लगातार सुराग जुटाने में लगी है। इसी क्रम में आज आरोपी आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया जायेगा। इससे पहले, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल लिया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में पुलिस लगातार सुराग जुटाने में लगी है। इसी क्रम में आज आरोपी आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया जायेगा। इससे पहले, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल लिया था।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का भी गठन किया है।वहीं आफताब के बयानों और अब तक की हुई जांच-पड़ताल के आधार पर छतरपुर और गुरुग्राम के जंगलों में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, ताकि शव के टुकड़ों या अन्य सबूतों को बरामद किया जा सके।

बता दें कि, 29 नवंबर को दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब अमीन पूनावाला की नार्को जांच कराने की अनुमति दी थी।

गौरतलब है कि, श्रद्धा मर्डर केस को लेकर लोगों के मन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए लोग इसकी मांग कर रहे हैं। इसी आक्रोश के चलते बीते दिन आफताब पर हमले की कोशिश भी हुई थी।

 

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...