1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Shruti Haasan Birthday Special: बहन की वजह से हुआ था नागा चैतन्य संग ब्रेकअप, आज इनके संग दिख रही लव कैमिस्ट्री

Shruti Haasan Birthday Special: बहन की वजह से हुआ था नागा चैतन्य संग ब्रेकअप, आज इनके संग दिख रही लव कैमिस्ट्री

 कमल हासन की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) आज अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. श्रुति हासन (Shruti Haasan)  का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था. वहीं बॉलीवुड हो हॉलीवुड सभी स्टार्स की अपनी अदाकारी के अलावा अपनी पर्शनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहतें हैं. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Shruti Haasan Birthday Special: कमल हासन की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) आज अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. श्रुति हासन (Shruti Haasan)  का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था. वहीं बॉलीवुड हो हॉलीवुड सभी स्टार्स की अपनी अदाकारी के अलावा अपनी पर्शनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहतें हैं.

पढ़ें :- टीवी की संस्कारी बहू ने मालदीव पहुंच शेयर की बिकिनी तस्वीरें, टू-पीस में फ्लॉन्ट किया फिगर

वहीं अगर श्रुति हासन (Shruti Haasan) की लव  लाइफ की बात की जाए तो इन दिनों शांतनु को डेट कर रही हैं. उनके साथ वो रिलेशनशिप (Shruti haasan Affair) में हैं. उनके साथ फोटो और वीडियो खूब इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इनसे पहले एक्ट्रेस के कई एक्टर्स संग नाम जुड़ चुके हैं. इसी में से एक सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य हैं.

कुछ साल पहले थी नागा चैतन्य के साथ 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति हासन और नागा चैतन्य (Shruti haasan-Naga Chaitanya Love life) 2013 में एक-दूसरे संग प्यार में थे. दोनों एक्टर्स को उस बीच कई बार साथ में देखा गया. इनकी कैमिस्ट्री इनके बीच साफ तौर से दिखती थी.

पढ़ें :- kangana birthday : जन्मदिन के दिन कंगना ने मांगी फैंस से माफी, कहा- श्री कृष्ण के सौभाग्य से...

2013 के साउथ इंडियन फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट के दौरान श्रुति और नागा चैतन्य (Shruti and Naga Chaitanya) के बीच नजदीकियां देखी गई थी. दोनों को लेकर कहा तो ये भी जाता है कि वो दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और दोनों का ब्रेकअप (Shruti haasan Breakup) हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)


दरअसल, श्रुति और नागा चैतन्य के ब्रेकअप की वजह कुछ नहीं बल्कि एक्ट्रेस की बहन अक्षरा हासन (Akshara Haasan) थीं. उनके चलते इनके बीच गलतफहमी हो गई थी. खबरों की मानें तो श्रुति नागा और अक्षरा एक साथ किसी फंक्शन में गए थे और वहां पर श्रुति को परफॉर्म करना था.

पढ़ें :- SRK ने शेयर इरफान पठान के बेटे का वीडियो किया शेयर, कहा- छोटा पठान

लेकिन, इस दौरान नागा और अक्षरा को कहीं निकलना था. इस पर श्रुति ने एक्टर से कहा था कि वो उनकी बहन को ड्रॉप कर दें, लेकिन टाइम इश्यू की वजह से नागा चैतन्य को अकेले ही निकलना पड़ा था तो बाद में दोनों के बीच विवाद का यही एक कारण बना था.

इसके बाद इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगी थी. लेकिन 2015 में जब श्रुति ने नागा के बर्थडे पर सेल्फी शेयर की तो फैंस को लगा कि इनका पैचअप हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. दोनों एक्टर्स ने एक साथ फिल्म ‘प्रेमम’ में काम किया था. इसमें दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को दर्शकों से खूब प्यार मिला था.

खैर, अगर श्रुति हासन की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘सालार’ (Salaar) में नजर आएंगी. इसमें उनकी और प्रभास की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

पढ़ें :- दुबई पहुंचते ही एक्ट्रेस ने भारत के ट्रैफिक जाम पर कसा तंज, इसे कहा- ये एक ग्लोबल हब
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...