1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Shubman Gill Century : फॉर्म में लौटे शुबमन गिल; शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

Shubman Gill Century : फॉर्म में लौटे शुबमन गिल; शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

Shubman Gill Century : लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने विशाखापत्तनम टेस्ट में शतक जड़ दिया है। गिल का यह शतक ऐसा वक्त पर आया है, जब भारतीय पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। उनका यह तीसरा टेस्ट शतक 134 गेंदों पर आया है। इस दौरान गिल ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Shubman Gill Century : लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने विशाखापत्तनम टेस्ट में शतक जड़ दिया है। गिल का यह शतक ऐसा वक्त पर आया है, जब भारतीय पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। उनका यह तीसरा टेस्ट शतक 134 गेंदों पर आया है। इस दौरान गिल ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

दरअसल, पिछले एक साल से शुबमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में गिल को बार-बार मौका दिये जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। इससे पहले उन्होंने मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक जमाया था। वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गिल की शतकीय पारी के बदौलत भारत ने 350 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, गिल 104 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।

दूसरी में भारत के विकेटों का पतन

स्कोर 29-1 (6.4 ओवर) :  रोहित शर्मा 13 रन (जेम्स एंडरसन ने किया आउट)

स्कोर 30-2 (8.3 ओवर) : यशस्वी जयसवाल 17 रन (जेम्स एंडरसन ने किया आउट)

पढ़ें :- आईपीएल 2024 के सबसे महंगे कप्तान हैं पैट कमिन्स, जानें बाकी टीमों के कप्तानी की फीस

स्कोर 111-3 (27.1 ओवर) : श्रेयस अय्यर 29 रन (टॉम हार्टले ने किया आउट)

स्कोर 122-4 (30.6 ओवर) : रजत पाटीदार 9 रन (रेहान अहमद ने किया आउट)

स्कोर 211-5 (55.6 ओवर) : शुभमन गिल 104 रन (शोएब बशीर ने किया आउट)

स्कोर 220-6 (60 ओवर) : अक्षर पटेल 45 रन (टॉम हार्टले ने किया आउट)

पढ़ें :- 'जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती रही हम और अधिक डरपोक होते गए,' भारत से हारने के बाद इंग्लैंड के कोच का बड़ा बयान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...