भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौड़ का शव पिछले सप्ताह बांदा स्थित घर में लटका मिला था। श्वेता की बेटियों और परिजनों के आरोप के बाद पति दीपक के अलावा ससुर, सास और जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लखनऊ। भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौड़ का शव पिछले सप्ताह बांदा स्थित घर में लटका मिला था। श्वेता की बेटियों और परिजनों के आरोप के बाद पति दीपक के अलावा ससुर, सास और जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दीपक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस दौरान एक बड़ा खुलासा सामने आया है। श्वेता के परिवार ने कहा है कि दीपक सिंह का इंटरनेशल सेक्स रैकेट से लिंक था।
परिजनों का कहना है कि अक्सर मारपीट और गाली-गलौच की वजह से श्वेता को काफी दिनों से खौफ में जी रही थी और उसने पति के फोन कॉल्स को रिकॉर्ड करके सबूत जुटा लिए थे। परिवार का कहना है कि श्वेता ने अपने पति के कई ऐसे कॉल रिकॉर्ड किए थे, जिनसे पता चलता है कि दीपक रूस, मोरैक्को और अफ्रीकी लड़कियों से डीलिंग होती थी। श्वेता ने मौत से पहले इन कॉल रिकॉर्डिंग्स को अपने परिवार को भेजा था।
बातचीत में दीपक कहता है कि वह लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित एमजे इंटरनेशनल होटल में ठहरा हुआ है। वह दोनों लड़कियों को वहीं भेजने की बात कहता है। गौरतलब है कि दीपक सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि केस में दूसरे आरोपी फरार हैं। एसपी अभिनंदन ने कहा है कि उन्हें केस से संबंधित कई वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।