अमेरिका में इन दिनों बैंकिंग सेक्टर में बड़े उथल—पुथल देखने को मिल रहे हैं। वहां के बैंकों में एक के बाद एक कर ताले लटक रहे हैं। पहले सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) बैंक और अब एक और अब सिग्नेचर बैंक (Signature bank) पर अस्थाई रूप से ताला लग दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सिग्नेचर बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी का स्टॉक था।
Signature Bank News: अमेरिका में इन दिनों बैंकिंग सेक्टर में बड़े उथल—पुथल देखने को मिल रहे हैं। वहां के बैंकों में एक के बाद एक कर ताले लटक रहे हैं। पहले सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) बैंक और अब एक और अब सिग्नेचर बैंक (Signature bank) पर अस्थाई रूप से ताला लग दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सिग्नेचर बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी का स्टॉक था।
क्रिप्टोकरेंसी में जोखिम को देखते हुए इस बैंक को अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला किया गया है। सिग्नेचर बैंक की विफलता की खबर सिलिकॉन वैली बैंक के शुक्रवार के शटडाउन होने के बाद आई है। आपको बता दें कि सिग्नेचर बैंक न्यूयॉर्क का एक क्षेत्रीय बैंक है। वहीं एक हफ्ते के भीतर ये दूसरा अमेरिकी बैंक है, जिसे बंद किया गया है।
गौरतलब है कि, अमेरिकी बैंकिंग इतिहास (America Banking History) में ये तीसरी सबसे बड़ी विफलता है, इससे दो दिन पहले ही सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया गया था। यह वाशिंगटन म्युचुअल के बाद दूसरा सबसे बड़ा शटडाउन था, जो वित्तीय संकट के दौरान ढह गया था और अब सिग्नेचर बैंक का नंबर आ गया। बता दें कि अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा संकट साल 2008 में आया था। उस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया (Default) घोषित कर दिया था। इसके बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी छा गई थी और इकोनॉमी की कमर टूट गई थी।