1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा से एसआईआर जागरूकता रथ यात्रा रवाना, सपा नेताओं ने दिखाई हरी झंडी

नौतनवा से एसआईआर जागरूकता रथ यात्रा रवाना, सपा नेताओं ने दिखाई हरी झंडी

नौतनवा से एसआईआर जागरूकता रथ यात्रा रवाना, सपा नेताओं ने दिखाई हरी झंडी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को जन–जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी ने शनिवार को भव्य जागरूकता रथ यात्रा की शुरुआत की। नगर के ऐतिहासिक माता बनैलिया मंदिर परिसर से रथ यात्रा को विधिवत पूजन-अर्चन के बाद रवाना किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला उपाध्यक्ष राजू दुबे ने की।

पढ़ें :- Babasaheb Ambedkar Mahaparinirvan Diwas : सीएम योगी का बड़ा ऐलान, बाबा साहब की हर मूर्ति पर बाउंड्रीवाल बनेगी, लगेगा छत्र

रथ यात्रा को राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी बैजू यादव के सौजन्य से जिला पंचायत सदस्य राम आशीष यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ यात्रा विधानसभा नौतनवा 316 के अंतर्गत सभी ग्राम सभाओं, टोलों और बस्तियों में पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम कटाने तथा संशोधन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करेगी।

नेताओं ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। रथ यात्रा का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न हो। यह अभियान घर–घर पहुंचकर लोगों को एसआईआर के महत्व से अवगत कराएगा।

रथ यात्रा के शुभारंभ के दौरान प्यारे लाल यादव, दिनेश कुमार, रंजन कुमार, दीपक कुमार, सोनू, सुनील कुमार, प्रिंस पंडित, प्रिंस यादव, गंगा प्रजापति, अर्जुन यादव, राम सिंह सहित समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट में वादा किया क़ि बाबरी मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा, पुलिस की मौजूदगी में उसको शहीद कर दिया : असदुद्दीन ओवैसी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...