हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के एक सरकारी स्कूल में एक, दो नहीं बल्कि 24 छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा हुआ तो आरोपी के बारे में जानकार लोगों के होश उड़ गए।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के एक सरकारी स्कूल में एक, दो नहीं बल्कि 24 छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा हुआ तो आरोपी के बारे में जानकार लोगों के होश उड़ गए। दरअसल, इस मामले का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसी सरकारी स्कूल का शिक्षक है, जिसके करतूत से शिक्षक नाम के शब्द को शर्मिंदा कर दिया है। वहीं, इस मामले में अब शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शिक्षक की करतूत लोगों के सामने तब आई जब उन कक्षा 8 और 10वीं कि मासूम छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य के पास उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कारवाई थी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी हुई। स्कूल प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार को 24 छात्राओं ने लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
छात्राओं ने आरोप लगाया है कि टीचर ने उन्हे गलत तरीके से छुआ है। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बताया कि इस मामले को स्कूल की यौन उत्पीड़न की रोधी समिति को भेज दिया गया है। इसके साथ ही, जब पैरेंट्स को बैठक में बुलाया गया तब वहां पाया गया कि मोस्टली बच्चों के पैरेंट्स को इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।