1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. डोडा आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम

डोडा आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम

Sketch of Terrorists: जम्मू के अलग-अलग जिले रियासी, कठुआ और डोडा में रविवार (9 जून) से अब तक चार आतंकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सबसे पहले रियासी में घात लगाए बैठे आतंकियों (Terrorists) ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया, फिर कठुआ में आतंकियों ने कायराना हरकत की। इसके बाद डोडा में दो जगह आतंकी हमले हुए। वहीं, इन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों का स्केच जारी किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Sketch of Terrorists: जम्मू के अलग-अलग जिले रियासी, कठुआ और डोडा में रविवार (9 जून) से अब तक चार आतंकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सबसे पहले रियासी में घात लगाए बैठे आतंकियों (Terrorists) ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया, फिर कठुआ में आतंकियों ने कायराना हरकत की। इसके बाद डोडा में दो जगह आतंकी हमले हुए। वहीं, इन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों का स्केच जारी किया है।

पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला

डोडा डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट से चार आतंकियों का स्केच जारी किया है। इसके साथ ही आतंकियों पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस जिला डोडा ने (04) आतंकवादियों के स्केच जारी किए जो भद्रवाह, थाथरी, गंदोह के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं और आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की।’ सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पढ़ें :- बीएमसी में भाजपा की बड़ी जीत, अमित शाह बोले-जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA की विकासनीति पर

बता दें कि पिछले चार दिनों में जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आयी हैं। कठुआ के हीरानगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जिसके बाद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि एक सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गए। बुधवार की शाम डोडा जिले के कोटा टॉप पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हो गए।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...