HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. ‘एक्सप्रेसवे पर धीमे गाड़ी चलाना ज्यादा खतरनाक’, हादसे पर विकास मालू के वकील का बयान

‘एक्सप्रेसवे पर धीमे गाड़ी चलाना ज्यादा खतरनाक’, हादसे पर विकास मालू के वकील का बयान

Vehicle Speed on Expressway: सड़क हादसे में घायल हुए कुबेर ग्रुप के निदेशक और मालिक विकास मालू के वकील आर के ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। आर के ठाकुर ने कहा कि मालू कार चलाने की स्थिति में नहीं थे और उनका ड्राइवर तसबीर गाड़ी चला रहा था। ठाकुर ने तर्क दिया कि एक्सप्रेसवे पर धीरे-धीरे गाड़ी चलाना "ज्यादा खतरनाक" है। दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को रोल्स-रॉयस कार और पेट्रोल टैंकर की टक्कर में विकास मालू घायल हुए थे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Vehicle Speed on Expressway: सड़क हादसे में घायल हुए कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के निदेशक और मालिक विकास मालू (Vikas Malu) के वकील आर के ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। आर के ठाकुर ने कहा कि मालू कार चलाने की स्थिति में नहीं थे और उनका ड्राइवर तसबीर गाड़ी चला रहा था। ठाकुर ने तर्क दिया कि एक्सप्रेसवे पर धीरे-धीरे गाड़ी चलाना “ज्यादा खतरनाक” है। दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai-Baroda Expressway) पर मंगलवार को रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) कार और पेट्रोल टैंकर की टक्कर में विकास मालू घायल हुए थे।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

वकील आर के ठाकुर ने कहा कि विकास मालू (Vikas Malu) की शारीरिक स्थिति ऐसी है कि वह गाड़ी नहीं चला सकते। वह ठीक से चल भी नहीं सकते। वह गाड़ी कैसे चलाएंगे? विकास के पास 7-8 ड्राइवर काम करते हैं और रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) को तस्बीर नाम का ड्राइवर चला रहा था। घटना के वक्त उद्योगपति ड्राइविंग सीट पर नहीं थे। उन्होंने कहा कि कार में विकास मालू, उनकी एक परिचित महिला और ड्राइवर थे। दुर्घटना के बाद मालू को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मालू की स्थिति पर अपडेट देते हुए ठाकुर ने कहा कि विकास की कोहनी में चोट है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में भी समस्या है जिसका इलाज करना जरूरी है। वह किसी के सहारे के बिना खड़े भी नहीं हो सकते।” तस्वीरों में मालू को सीधा खड़ा होने के सवाल पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह एक पुरानी तस्वीर है।’ वकील का दावा है कि पेट्रोल टैंकर गलत साइड से आया और उसने ऐसे मोड़ लिया कि इससे पहले कि ड्राइवर कुछ सोच पाता, दुर्घटना हो गई।”

बता दें कि सड़क हादसे में तेल टैंकर चालक और उसके सहायक की मौत हो गई। कथित तौर पर हादसे के समय रोल्स-रॉयस को 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार बतायी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि गलती रोल्स रॉयस के ड्राइवर की है, जो 14 वाहनों के एक काफिले का हिस्सा था। जब वाहन हाईवे पर आगे बढ़ रहे थे, रोल्स-रॉयस अचानक तेज हो गई, अपने आगे वाले वाहन को ओवरटेक करके आगे निकली और आखिरकार यू-टर्न ले रहे टैंकर से टकरा गई। रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) में विकास मालू (Vikas Malu), दिव्या नाम की महिला और ड्राइवर सवार थे। उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन लग्जरी कार में आग लग गई।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...