HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Snow storm in america : न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी सहित कई हिस्सों में इमरजेंसी घोषित, यातायात प्रभावित हो गया

Snow storm in america : न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी सहित कई हिस्सों में इमरजेंसी घोषित, यातायात प्रभावित हो गया

अमेरिका के पूर्वी हिस्से  में बर्फीले तूफान और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश में इस तूफान को  बीते कुछ वर्षों का सबसे भीषण तूफान भी कहा जा रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Snow storm in america : अमेरिका के पूर्वी हिस्से  में बर्फीले तूफान और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश में इस तूफान को  बीते कुछ वर्षों का सबसे भीषण तूफान भी कहा जा रहा है। तेज हवाओं के कारण यातायात प्रभावित हो गया है। और करीब 7 करोड़ लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। देश में न्यूयॉर्क और बोस्टन जैसे प्रमुख शहरों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। न्यूयॉर्क की गलियों में बर्फ हटाने वाली मशीन दिखाई दे रही हैं।

पढ़ें :- Prince harry wife meghan markle : प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल इंस्टाग्राम पर लौटीं, नए साल का वीडियो पोस्ट किया

खबरों के अनुसार नेशनल वेदर सर्विस (एनसीडब्ल्यू) ने शनिवार को ‘बम चक्रवात’ कहा है। न्यूयॉर्क  और मैसाचुसेट्स के सबसे ज्यादा प्रभावित हिस्सों में शाम तक दो फीट (61 सेंटीमीटर) बर्फ जम गई, मैसाचुसेट्स में 95,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं थी। भारी बर्फबारी के कारण तमाम बिजनेस बंद पड़े हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...