1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. तो हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे से हो सकते हैं बाहर?

तो हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे से हो सकते हैं बाहर?

वनडे विश्व कप के तुरंग बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का मुकाबला 23 नवंबर से शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 सीरीज खेली जानी है। वहीं, टीम इंडिया 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेगी। इस दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में अब हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वनडे विश्व कप के तुरंग बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का मुकाबला 23 नवंबर से शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 सीरीज खेली जानी है। वहीं, टीम इंडिया 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेगी। इस दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

बता दें कि, हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ वनडे विश्व कप में खेलते समय चोटिल हुए थे। मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी और इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हार्दिक को पैर से फॉलोथ्रू में गेंद को रोकने की कोशिश में चोट लगी थी। हालांकि, उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और घुटने के बल गिरे थे। उनके शरीर का वजन उनके मुड़े हुए टखने पर नीचे आ गया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज
. 23 नवंबर: पहला टी20 (विशाखापत्तनम)
. 26 नवंबर: दूसरा टी20 (तिरुवनंतपुरम)
. 28 नवंबर: तीसरा टी20 (गुवाहाटी)
. 1 दिसंबर: चौथा टी20 (नागपुर)
. 3 दिसंबर: पांचवां टी20 (हैदराबाद)

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
. 10 दिसंबर: पहला टी20 (डरबन)
. 12 दिसंबर: दूसरा टी20 (जीक्यूबेरहा)
. 14 दिसंबर: तीसरा टी20 (जोहानिसबर्ग)
. 17 दिसंबर: पहला वनडे (जोहानिसबर्ग)
. 19 दिसंबर: दूसरा वनडे (जीक्यूबेरहा)
. 21 दिसंबर: तीसरा वनडे (पार्ल)
. 26 दिसंबर-30 दिसंबर: पहला टेस्ट (सेंचुरियन)
. 3 जनवरी-7 जनवरी: दूसरा टेस्ट (केप टाउन)

पढ़ें :- दो खिलाड़ियों पर अटका टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान; दुविधा में पड़े भारत के चयनकर्ता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...