HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sonali Phogat के भाई ने पीए सुधीर सांगवान पर लगाया सनसनीखेज आरोप,बोला- उनके बहन की दुष्कर्म के बाद की गई हत्या

Sonali Phogat के भाई ने पीए सुधीर सांगवान पर लगाया सनसनीखेज आरोप,बोला- उनके बहन की दुष्कर्म के बाद की गई हत्या

सोनाली फोगाट (Sonali Phoga) की मौत के मामले में लगातार नए आरोप लग रहे हैं। अब इसके बाद शक की सुई लगातार सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (PA Sudhir Sangwan) पर जाकर टिक रही है। अब सोनाली के छोटे भाई रिंकू ने गोवा पुलिस (Goa Police) को शिकायत की है कि उनकी बहन के पीए सुधीर सांगवान (PA Sudhir Sangwan)  और सुखविंदर सांगवान (Sukhwinder Sangwan) दुष्कर्म के हत्या कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सोनाली फोगाट (Sonali Phoga) की मौत के मामले में लगातार नए आरोप लग रहे हैं। अब इसके बाद शक की सुई लगातार सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (PA Sudhir Sangwan) पर जाकर टिक रही है। अब सोनाली के छोटे भाई रिंकू ने गोवा पुलिस (Goa Police) को शिकायत की है कि उनकी बहन के पीए सुधीर सांगवान (PA Sudhir Sangwan)  और सुखविंदर सांगवान (Sukhwinder Sangwan) दुष्कर्म के हत्या कर दिया है।

पढ़ें :- एके शर्मा को 'यशस्वी मुख्यमंत्री' बोलकर बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से किया स्वागत, तो ऊर्जा मंत्री भी सांसद का गुणगान करने से नहीं चूके

वहीं बुधवार को सोनाली फोगाट (Sonali Phoga)  की सास गोमती देवी, जेठ कुलदीप, बहन रेमन और रुकेश ने एक प्रेसवार्ता कर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (PA Sudhir Sangwan)   पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सुधीर को सोनाली की मौत का जिम्मेदार ठहराया और मामले की सीबीआई (CBI) जांच की मांग की। उन्होंने सुधीर का नारको टेस्ट (Narco Test)करवाने की भी मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि गोवा पुलिस (Goa Police) परिवार की मदद नहीं कर रही है।

वहीं इस पूरे मामले में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phoga) की मौत की विस्तृत जांच कर रही है। सावंत ने कहा कि डॉक्टरों और गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह (Goa Director General of Police Jaspal Singh) की राय को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...