HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली:बाइक और पिकअप में जबरदस्त टक्कर,मां बेटे की मौत

सोनौली:बाइक और पिकअप में जबरदस्त टक्कर,मां बेटे की मौत

बाइक और पिकअप में जबरदस्त टक्कर,मां बेटे की मौत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज::नगर पंचायत सोनौली के शास्त्री नगर वार्ड पिपरहिया के महाकाल चौराहे पर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे श्यामकाट की तरफ से आ रही बाइक और सोनौली के तरफ से जा रही अनियंत्रित पिकअप में भिडंत हो गई.जिसमे एक बुजुर्ग महिला और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने पिकप चालक को हिरासत में लेकर स्थानीय लोगो की मदद से दोनो घायलों को अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक युवक को मृत घोषित कर दिया. वही महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। जो इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई.

पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल

सूत्रों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज हुई कि अनियंत्रित पिकअप ने बाइक और सवार को 50 मीटर घसीटते हुए आगे निकल गई, हालांकि राहगीरों ने तत्काल घेराबंदी कर पिकअप को श्यामकाट नदी से पहले ही पकड़ लिया।

बाइक सवार महिला व युवक नेपाल के निवासी है. वही युवक का नाम सहाबुद्दीन उर्फ सोनू निवासी भरवलिया मर्चवार लुम्बिनी सांस्कृतिक नगर पालिका नेपाल का बताया जा रहा है। इस मौके पर सोनौली कोतवाली प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह,चौकी इंचार्ज सोनौली अंकित सिंह मय फोर्स उपस्थित रहे।

कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पिकअप चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। जबकि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पढ़ें :- Maharajganj:राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में सपा का पीडीए पखवाड़ा आयोजित 
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...