सोनौली:होनहार ने नीट परीक्षा पास कर जिले का बढ़ाया मान,व्यापारियों ने किया उत्साहवर्धन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सोनौली कस्बे के वार्ड नं 13 बिस्मिल नगर निवासी नीट परीक्षा पास करने वाले सोनौली की शान रामेश्वर अग्रहरी के घर सोमवार को भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनौली के अध्यक्ष अजय उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में दर्जनभर व्यापारी रामेश्वर अग्रहरि के घर पहुंच कर जहां एक तरफ सोनौली की शान रामेश्वर अग्रहरी को फूल माला पहना उनका उत्साहवर्धन किया वहीं दूसरी तरफ उनकी माता और पिता दिलीप अग्रहरी को भी लोगों ने बधाई दी।
बता दे कि सोनीली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 बिस्मिल नगर में रहने वाले रामेश्वर अग्रहरि पुत्र दिलीप अग्रहरि जो तीसरी बार में ही नीट की परीक्षा पास कर ली। जिसको लेकर पूरे सोनौली नगर पंचायत के युवा सहित प्रबुद्ध वर्ग काफी प्रसन्न चित्त है और उक्त युवा को सोनौली का शान बताते हुए हर कोई उसका सम्मान करते हुए उत्साहवर्धन कर रहा है।
सम्मान करने वाले व्यापारी नेताओं में मुख्य रूप से रवि वर्मा,प्रेम जायसवाल,रामानंद रौनियार,राहुल अग्रवाल,प्रताप मद्धेशिया,नीरज जायसवाल,आशुतोष त्रिपाठी,अमित गुप्ता, मुकेश जायसवाल सहित दर्जनभर व्यापारी रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट