सोनौली महराजगंज नवनिर्वचित साहू सामाजिक सगठन जिला उपाध्यक्ष महराजगंज का सोनौली नगर के साहू समाज के लोगो ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया ।
रविवार को जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता द्वारा संगठन में सोनू साहू को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर सोनू साहू का आज सोमवार सोनौली नगर मे ब्लाक अध्यक्ष गुड्डु गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्र के साहू समाज के तमाम लोग ने मिष्ठान खिलाकर फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया ।
वही इस मौके पर नव निर्वचित जिला उपाध्यक्ष सोनू साहू ने सगठन के जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा जो जिम्मेदारी विश्वास के साथ जिलाध्यक्ष ने मुझे सौंपी है उसे तन,मन और पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा ।
इस अवसर पर सजंय गुप्ता,विक्की साहू,अंकित साहू,पप्पू साहू,चन्देश्वर साहू,दुर्गा साहू,लल्लू गुप्ता,सूरज गुप्ता,झिंका साहू,नन्दू गुप्ता सहित नगर के गणमान्य लोगों मौजूद रहे।