HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. सोनौली व्यापारियों ने कस्टम अधिकारियों के साथ की बैठक,नेपाल भंसार के कार्यो को लेकर हुई चर्चा 

सोनौली व्यापारियों ने कस्टम अधिकारियों के साथ की बैठक,नेपाल भंसार के कार्यो को लेकर हुई चर्चा 

सोनौली व्यापारियों ने कस्टम अधिकारियों के साथ की बैठक,नेपाल भंसार के कार्यो को लेकर हुई चर्चा 

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ सोनौली महराजगंज : सोनौली के ब्यापारियों ने लैंड कस्टम के अधिकारियो के साथ एक बैठक कर अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर कस्टम अधिकारियों ने कहा वह दो दिन के अंदर नेपाल कस्टम अधिकारियों साथ बैठक कर भारतीय ब्यापारियों की समस्या को रखेंगे।

पढ़ें :- Stomach Problems: अगर अक्सर आती रहती है पेट से गुड़गुड़ाने की आवाज, तो हो सकता है किसी बीमारी का संकेत

ब्यापारियों ने कस्टम अधिकारियो से कहा लाउडस्पीकर द्वारा नेपाल कस्टम अपने नियम का जो उदघोष कर रहा है. उस से लोगो के मन मे भय उत्पन हो रहा है जिस कारण ब्यापार तो चौपट हो रहा है वही आम नेपाली और आम भारतीय नागरिकों की आपस मे जो अच्छी संबंध है उस को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.कहा सिर्फ भारत नेपाल की सींमा पर सिर्फ बेलेहिया में ही लाउडस्पीकर क्यो किया जा रहा है अन्य किसी और सींमा पर इस तरह का प्रचार नही किया जा रहा है

नौतनवा ब्यापार मण्डल तहसील अध्यक्ष सुबाष जायसवाल ने कहा भारत नेपाल शान्ति तथा मैत्री सन्धि भारत और नेपाल के बीच में ३१ जुलाई १९५० में काठमांडु में हस्ताक्षरित करी गई एक अन्तर्राष्ट्रीय सन्धि है जिस के अन्तर्गत दोनों देशों के सम्बन्ध निर्धारित करे गए हैं। इसके अनुसार दोनों देशों की सीमा एक-दूसरे के नागरिकों के लिए खुली रहेगी और उन्हें एक-दूसरे के देशों में बिना रोकटोक रहने और काम करने की अनुमति होगी। वही अपनी आवश्यकता का सामान घरेलू यूज़ के लिए लाया ले जा सकता है,भारत 25000 तक का घरेलू सामान नेपाली जनता को छूट देती है वही नेपाल कस्टम 1950 के एक नियम 100 रुपये से ज्यादा समान पर कस्टम डियूटी को अब लागू कर रहा है जो टीटी संधि को तोड़ने जैसा है।

ब्यापार मण्डल सोनोली अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा नेपाल कस्टम के इस तानाशाह रवैये के कारण भारतीय एरिया में बेरोजगारी बढ़ेगी इस पर भारत सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

बैठक मे सोनू साहू,सूरज अग्रवाल,आनंद जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे.

पढ़ें :- New Maruti Swift Booking :  नई Maruti Swift के दीवाने हुए लोग , 10 दिन में  इतने हजार लोगों ने किया बुक

कस्टम सुप्रिटेंड एस.के पटेल ने कहा व्यापारियों ने अपनी समस्या को लेकर आए थे जिस के हल के लिए जल्द ही नेपाल कस्टम अधिकारियों संग एक बैठक की जाएगी.

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

 

पढ़ें :- Netherlands: नीदरलैंड पुलिस ने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ चलाया बुलडोजर,  कैंप उखाड़े  
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...