HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Baby Tujhe Paap Laga’ Song released: सारा-विक्की की फिल्म का तड़कता भड़कता गाना ‘बेबी तुझे पाप लगेगा’ रिलीज

‘Baby Tujhe Paap Laga’ Song released: सारा-विक्की की फिल्म का तड़कता भड़कता गाना ‘बेबी तुझे पाप लगेगा’ रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर काफी चर्चा में हैं। दोनों ही स्टार्स जी जान से अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुट गए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Song ‘Baby Tujhe Paap Laga’ released: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। दोनों ही स्टार्स जी जान से अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुट गए हैं। इस बीच फिल्म का नया तड़कता भड़कता गाना ‘बेबी तुझे पाप लगेगा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में विक्की और सारा जबर्दस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। सचिन-जिगर ने गाया है

पढ़ें :- Nora Fatehi saree pic: व्हाइट नेट साड़ी में नोरा ने शेयर लिया लेटेस्ट फोटोशूट, वायरल हुई तस्वीरें

दमदार बीट्स और मसाला लिरिक्स के साथ गाना पूरी तरह से धमाकेदार हैं। वहीं, गायक हिमेश रेशमिया के सिग्नेचर वोकल्स, ट्रैक में एक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। गाने की फंकी कोरियोग्राफी भी एक बड़ा आकर्षण है। सचिन-जिगर का कंपोज किया गया, हिमेश रेशमिया और सचिन-जिगर का गाया हुए इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, बेबी तुझे पाप लगेगा, अपने फ्रेंड्स, फैमिली के साथ मस्ती करने और डांस करने के लिए एकदम सही मेलोडी है।

गाने के बारे में बात करते हुए, संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर कहते हैं, “यह गाना आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। हम इस धुन में उस मस्ती भरे वाइब को बनाना चाहते थे जो फिल्म की आत्मा को भी परिभाषित करता है।”

 

पढ़ें :- Rashmika Mandanna ने रेड साड़ी बिखेरा जलवा, हॉट तस्वीरें हुई वायरल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...