1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. South Africa : रस्टेनबर्ग की प्लैटिनम खदान में अचानक लिफ्ट गिरने से 11 श्रमिकों की मौत, 75 घायल

South Africa : रस्टेनबर्ग की प्लैटिनम खदान में अचानक लिफ्ट गिरने से 11 श्रमिकों की मौत, 75 घायल

दक्षिण अफ्रीका के स्टेनबर्ग की प्लैटिनम खदान में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक लिफ्ट अचानक 200 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में जिससे 11 श्रमिकों की मौत हो गई तथा 75 श्रमिक घायल हो गए। 14 की हालत गंभीर है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

South Africa : दक्षिण अफ्रीका के स्टेनबर्ग की प्लैटिनम खदान में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक लिफ्ट अचानक 200 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में जिससे 11 श्रमिकों की मौत हो गई तथा 75 श्रमिक घायल हो गए। 14 की हालत गंभीर है। खबरों के अनुसार, घटना सोमवार शाम को उत्तरी शहर रस्टेनबर्ग की एक खदान में हुआ। सभी श्रमिक काम खत्म कर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- PM Modi BRICS Summit: दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए PM मोदी, दौरे को लेकर देश को दिया ये खास संदेश

खबरों के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार को शाम 5 बजे (15:00 GMT) से कुछ देर पहले हुई, जब लिफ्ट उठाने वाले कर्मचारी अप्रत्याशित रूप से नीचे उतरने लगे। एक बयान में कहा गया, कन्वेंस काउंटरवेट के जैक कैच में फंस जाने के कारण इसका तेजी से नीचे आना रुक गया था।

खदान संचालक ‘इम्पाला प्लैटिनम होल्डिंग्स’ (‘Impala Platinum Holdings’) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी’ (सीईओ) निको मुलर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह कंपनी के इतिहास का सबसे काला दिन था। उन्होंने कहा कि लिफ्ट किस वजह से गिरी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। खदान में मंगलवार को सभी परिचालन निलंबित कर दिए गए। खनिज संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री ग्वेद मंताशे ने कहा कि घटना की जांच होगी। इम्प्लाट्स के प्रवक्ता जोहान थेरॉन ने कहा कि घटना के वक्त 86 कर्मचारी लिफ्ट में थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...