सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण पर निकले एसपी प्रदीप गुप्ता ने बुधवार की दोपहर भारत नेपाल सीमा की सोनौली सीमा का दौरा कर स्थानीय एसएसबी व नेपाल के अधिकारियों से मिले और सीमा सुरक्षा का जायजा लिया।
सोनौली महराजगंज: सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण पर निकले एसपी प्रदीप गुप्ता ने बुधवार की दोपहर भारत नेपाल सीमा की सोनौली सीमा का दौरा कर स्थानीय एसएसबी व नेपाल के अधिकारियों से मिले और सीमा सुरक्षा का जायजा लिया।
कोरोना वायरस को लेकर सरहद पर किए जा रहे जागरूकता व बचाव कार्य की जानकारी ली। उन्होंने सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों को चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रयास एवं सीमा पर सतर्कता को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
एसपी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में शांति और सुरक्षा का जायजा लिया गया। दोनों देशों के जवानों के साथ आपसी समन्वय से निगरानी और गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। तस्करी किसी भी दशा में नहीं होने दी जाएगी।
सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, कोतवाल सोनौली दिनेश कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश पांडेय, चौकी प्रभारी रितेश कुमार राय उपस्थित रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरासिया की रिपोर्ट