श्रीलंका में आर्थिक संकट से जूझ रही जनता अब सड़कों पर उतर आई है। वहां पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पिछले 12 मई को श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी।
Sri Lanka Economic crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट से जूझ रही जनता अब सड़कों पर उतर आई है। वहां पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पिछले 12 मई को श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी।
प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इससे पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास में घुस गए। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनाकरियों से मोर्चा संभाला था। इस दौरान हुई झड़पों में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है।
प्रदर्शन कर रहे लोग राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को मध्य कोलंबो के कड़ी सुरक्षा वाले फोर्ट इलाके में अवरोधकों को हटाकर राष्ट्रपति के आवास में धावा बोला। कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथ में श्रीलंका का ध्वज और हेलमेट था। बता दें कि, स्थिति को देखते हुए रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक बुलाई।
पीएमओ ने बताया था कि प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह इस्तीफा देने और सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं। इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बैठक में राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री दोनों को इस्तीफा देने को कहा गया है। स्पीकर को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का प्रस्ताव दिया गया है।