HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sri Lanka Presidential Election : संसद में नए राष्ट्रपति का चुनाव शुरू, सबकी नजरें टिकीं

Sri Lanka Presidential Election : संसद में नए राष्ट्रपति का चुनाव शुरू, सबकी नजरें टिकीं

आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है। मतदान शुरू हो गया है। स्पीकर ने पहला और रानिल विक्रमसिंघे ने दूसरा वोट डाला है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sri Lanka Presidential Election : आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है। मतदान शुरू हो गया है। स्पीकर ने पहला और रानिल विक्रमसिंघे ने दूसरा वोट डाला है। श्रीलंका की संसद आज गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) की जगह नए राष्ट्रपति (New President) का चयन करने के लिए मतदान कर रही है

पढ़ें :- Shefali Jamwal Mrs. Universe America : शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का टाइटल,खुद को बताया 'पृथ्वी की संतान'

राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच है। मुख्य मुकाबला प्रधानमंत्री से कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए गए रानिल विक्रमसिंघे और साजिथ प्रेमदासा के हटने के बाद विपक्ष की कमान संभालने वाले सांसद डल्लास अलाहाप्पेरुमा के बीच है। आज होनेवाले चुनाव के बाद श्रीलंका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा और वहां नई सरकार की उम्मीद जगेगी जो आर्थिक तंगी को झेल रही जनता के दुख को हर सके।

 

 

पढ़ें :- Tulsi Gabbard : तुलसी गबार्ड ने खुलकर किया था ट्रंप का समर्थन किया , अब मिला इनाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...