HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Stock Market Crash : निवेशकों के डूबे 12 लाख करोड़ रुपये, बजट से पहले शेयर बाजार धराशायी

Stock Market Crash : निवेशकों के डूबे 12 लाख करोड़ रुपये, बजट से पहले शेयर बाजार धराशायी

Stock Market Crash : बजट से पहले शेयर बाजार (Stock Market)  में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बेंचमार्क इंडेक्स वैश्विक बाजार (Benchmark Index Global Market) में सकारात्मक ट्रेंड के बावजूद करीब दो फीसदी गिर गए हैं। अगले हफ्ते बाजार के नजरिए से दो मुख्य घटनाएं हैं- केंद्रीय बजट 2023 (Union Budget 2023) और यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) बैठक।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Stock Market Crash: बजट से पहले शेयर बाजार (Stock Market)  में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बेंचमार्क इंडेक्स वैश्विक बाजार (Benchmark Index Global Market) में सकारात्मक ट्रेंड के बावजूद करीब दो फीसदी गिर गए हैं। अगले हफ्ते बाजार के नजरिए से दो मुख्य घटनाएं हैं- केंद्रीय बजट 2023 (Union Budget 2023) और यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) बैठक। ऐसे में निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। मौजूदा समय में, बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE Market Capitalization) 280.39 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 268.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे दो सत्रों के दौरान निवेशकों की दौलत में 11.75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1.93 फीसदी या 1,160 अंकों की गिरावट के साथ 59,045 पर पहुंच गया है, जबकि, निफ्टी 50 2.1 फीसदी या 375अंकों की गिरावट के साथ 17,517 पर आ गया है। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) और स्मॉलकैप इंडेक्स (Smallcap Index)में क्रमश: 1.5 फीसदी और 2.5 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई (BSE) पर हर शेयर के लिए करीब 5 फीसदी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...