HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’,खीरी की मुस्लिम छात्रा एमन अंसारी के भजन की लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ

Video-‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’,खीरी की मुस्लिम छात्रा एमन अंसारी के भजन की लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Lala Pran Pratistha Ceremony) होना है। इसको लेकर रामभक्तों में गजब का उत्साह दिख रहा है। हर तरफ रामधुन गूंज रही है। इसी बीच लखीमपुर खीरी की मुस्लिम छात्रा एमन अंसारी (Muslim student Aiman Ansari) ने राम भजन गाकर लोगों का दिल जीत लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Lala Pran Pratistha Ceremony) होना है। इसको लेकर रामभक्तों में गजब का उत्साह दिख रहा है। हर तरफ रामधुन गूंज रही है। इसी बीच लखीमपुर खीरी की मुस्लिम छात्रा एमन अंसारी (Muslim student Aiman Ansari) ने राम भजन गाकर लोगों का दिल जीत लिया है। एमन ने अपनी सुरीली आवाज में राम आएंगे भजन गाया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एमन की आवाज में राम भजन सुनकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पढ़ें :- सीएम और विधायक का लोकार्पण सिलापट गायब करने वालो पर हुई कार्यवाही,मुकदमा दर्ज

एमन ने कहा कि ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’, यह भजन उसने यूट्यूब पर सुना था। उसे बहुत पसंद आया और इसकी धुन भी बहुत अच्छी लगी। इसके बाद एमन ने पूरे भजन को याद कर लिया। उसने तय किया कि वह यह भजन मंच से जरूर गाएगी। उसे बचपन से गानों का शौक है। बता दें कि एमन टीवी शो सारेगामा के ऑडिशन में भी जा चुकी है।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल 2025 में शार्दुल-पृथ्वी और रहाणे को नहीं मिले खरीदार, आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को खरीदा

अयोध्या में गाना चाहती है ये भजन

एमन का कहना है कि इस भजन को अपनी आवाज में गाकर सभी का दिल जीतना चाहती हैं। यह भजन गाकर सबके प्यारे श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित करना चाहती है। उसने यह भी कहा कि वह यह राम भजन अयोध्या जाकर गाना चाहती हैं। एमन के परिवार वाले भी उसे सपोर्ट करते हैं।

एमन अंसारी अमीरूल मोमिनीन इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा हैं। उसके पापा मछली पालन का काम करते हैं। एमन कहती हैं कि इस भजन से ही सही, उसके वह उसके परिवार की हालात अगर सुधर जाएगी तो यही उसके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...