उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सुभासपा प्रमुख ने इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सुभासपा प्रमुख ने इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात कर भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र भारत सरकार को भेजने की अपील की।
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि, आज 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार मुलाक़ात कर भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र भारत सरकार को भेजने के लिए मुलाक़ात किया। इसके साथ ही बंजारा जाति के लगभग 2500 आबादी वाले गांव रणवीर नगर सैफ़ई तहसील सैफ़ई जनपद इटावा के उपेक्षित बंजारा समाज की समस्या के संबंध में भी चर्चा हुई।
आज 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @myogiadityanath जी से शिष्टाचार मुलाक़ात कर भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र भारत सरकार को भेजने के लिए मुलाक़ात किया।और बंजारा जाति के… pic.twitter.com/T5dnef6aOj
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) December 22, 2023
जल्द कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ओमप्रकाश राजभर
बता दें कि, बीते दिनों सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हुए थे। इसके बाद ही उनके योगी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। बीते दिनों कहा जा रहा था कि नवरात्रि तक योगी कैबिनेट में ओपी राजभर शामिल हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब नए साल में उनके मंत्री बनने की अलटकें हैं।