1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sufi Baba killing : नासिक में मुस्लिम धर्मगुरु की सिर में मारी गई गोली हत्या, आरोपी मौके से फरार

Sufi Baba killing : नासिक में मुस्लिम धर्मगुरु की सिर में मारी गई गोली हत्या, आरोपी मौके से फरार

Sufi Baba killing : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले (Nashik District) के येवला में अफगानिस्तान के रहने वाले एक 35 वर्षीय मुस्लिम धर्म गुरु (Muslim Religious Teacher) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि अभी तक मर्डर करने की वजह सामने नहीं आई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sufi Baba killing : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले (Nashik District) के येवला में अफगानिस्तान के रहने वाले एक 35 वर्षीय मुस्लिम धर्म गुरु (Muslim Religious Teacher) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि अभी तक मर्डर करने की वजह सामने नहीं आई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

पढ़ें :- Uttarakhand Forest Massive Fire : आग की लपटों से धधकते उत्तराखंड के जंगल, 24 घंटों में 31 घटनाएं; खतरे में नैनीताल के रिहाइशी इलाके

पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु (Religious Teacher of the Muslim community) की हत्या का मामला सामने आया है। इस वारदात को 4 लोगों ने अंजाम दिया है। वारदात मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला कस्बे के MIDC इलाके में शाम को हुई। सूचना मिलने के बाद नासिक के येवला सिटी पुलिस थाने से भगवान माथुरे समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।

मुस्लिम धर्मगुरु (Muslim Religious Teacher)  को जख्मी हालत में सरकारी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ख्वाजा सैय्यद चिश्ती के रूप में हुई है, उन्हें येवला में ‘सूफी बाबा’ के नाम से जाना जाता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारी है।

पुलिस के अनुसार हमलावर सूफी बाबा की हत्या करने के बाद उनकी एसयूवी गाड़ी लेकर मौके से भाग गए। येवला पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस बता रही है कि आरोपियों ने एक मैदान में सूफी बाबा को गोली मारी थी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज (CCTV  Footage) खंगाल रही है। इसके साथ ही पुलिस को संदेह है कि किसी नजदीकी ने ही सूफी संत की हत्या की है। हालांकि पिछले महीने 21 जून को एक मेडिकल संचालक उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में भी पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

पढ़ें :- भाजपा के नेताओं के 10 साल लगातार झूठ पर झूठ बोलने के बाद आज उनका बुरा हाल हो रहा : अखिलेश यादव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...