1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Suicide: 36 साल की कम उम्र में फेमस एडल्ट स्टार ने मौत को लगाया गले

Suicide: 36 साल की कम उम्र में फेमस एडल्ट स्टार ने मौत को लगाया गले

हिंदी सिनेमा के बाद अब हॉलीवुड से भी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. 36 साल की कम उम्र में फेमस एडल्ट स्टार काग्नी लिन कार्टर (Kagney Linn Karter) का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो काग्नी ने आत्महत्या की है. एडल्ट स्टार की मौत की दुखद खबर को उनके दोस्तों ने साझा किया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kagney Linn Karter passes away: हिंदी सिनेमा के बाद अब हॉलीवुड से भी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. 36 साल की कम उम्र में फेमस एडल्ट स्टार काग्नी लिन कार्टर (Kagney Linn Karter) का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो काग्नी ने आत्महत्या की है. एडल्ट स्टार की मौत की दुखद खबर को उनके दोस्तों ने साझा किया है.

पढ़ें :- 'जन नायकन' की रिलीज का मामला: राहुल गांधी बोले-फिल्म को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति पर है हमला

रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल की काग्नी ने सुसाइड करके अपनी जान दी है. पोर्टल में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि काग्नी ने गुरुवार को अपने घर में ही आत्महत्या की. काग्नी के दोस्तों ने हार्ट ब्रेकिंग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनकी मौत की जानकारी दी और ये भी बताया कि सक्सेसफुल होने के बावजूद भी काग्नी मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ रही थीं.

पोस्ट में लिखा था- दुर्भाग्य से अपनी अचीवमेंट्स और टैलेंटेड होने के बावजूद काग्नी बीते कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझती रहीं. दोस्ती की मौत के बाद मेंटल हेल्थ इश्यू को लेकर समाज में जागरुकता फैलाने के लिए काग्नी के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया है. इसी के साथ उनके दोस्तों ने लोगों से काग्नी की मां टीना को फाइनेंशियली मदद करने की भी अपील की है, ताकि वो अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर सकें.


उन्होंने यह भी कहा कि फंड से आए पैसों में जितने बच जाएंगे, वो एनिमल रेस्क्यू की सहायता के लिए खर्च किया जाएंगे. फंड पेज का नाम GoFundMe है. इसके क्रिएटर्स ने कहा- काग्नी के अंतिम संस्कार में होने वाले खर्चे को लेकर हम काग्नी की मां टीना की तरफ से फंड रेज कर रहे हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...