दिग्गज गायिका सुमित्रा सेन (Sumitra Sen) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले लंबे समय से सेन सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं। वे ब्रोको निमोनिया से पीड़ित थीं। कोलकाता में अपने आवास पर गायिका ने अंतिम सांसे लीं।
Singer Sumitra Sen passed away: दिग्गज गायिका सुमित्रा सेन (Sumitra Sen) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले लंबे समय से सेन सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं। वे ब्रोको निमोनिया से पीड़ित थीं। कोलकाता में अपने आवास पर गायिका ने अंतिम सांसे लीं।
सुमित्रा सेन (Sumitra Sen) की बेटी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी। बताते चलें कि बीमारी के चलते 29 दिसंबर को गायिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, तीन दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी (discharge from hospital) भी दे दी गई।
बेटी श्रावणी सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां के निधन की जानकारी शेयर की। उन्होंने कहा कि मां आज सुबह हमें छोड़कर चली गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, सेन को पिछले महीने अचानक ठंड लगी, जिसके बाद से उनका स्वास्थ्य बिगड़ना शुरू हो गया। इसके बाद 29 दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई।