HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Sunday Special Breakfast: ब्रेकफास्ट या फिर लंच में बनाएं गर्मा गर्म चाय के साथ प्याज की कचौड़ी, छुट्टी का मजा होगा दोगुना

Sunday Special Breakfast: ब्रेकफास्ट या फिर लंच में बनाएं गर्मा गर्म चाय के साथ प्याज की कचौड़ी, छुट्टी का मजा होगा दोगुना

आज शनिवार है कल संडे। यानि छुट्टी का दिन। ऐसे में बच्चे और बड़े सभी लोग घर में रहते है। डिमांड भी होती है आज कुछ अच्छा पकाने की। ऊपर से बारिश की फुहार वाला मौसम है तो ऐसे में गर्मा गर्म चाय के साथ अगर कचौड़ी मिल जाएं तो फिर क्या ही कहने है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज संडे है। यानि छुट्टी का दिन। ऐसे में बच्चे और बड़े सभी लोग घर में रहते है। डिमांड भी होती है आज कुछ अच्छा पकाने की। ऊपर से बारिश की फुहार वाला मौसम है तो ऐसे में गर्मा गर्म चाय के साथ अगर कचौड़ी मिल जाएं तो फिर क्या ही कहने है। आज हम आपके लिए ब्रेकफास्ट या लंच में प्याज की कचौड़ी बनाने की रेसिपी लाएं है। जिसे आप मौसम के साथ साथ छुट्टी का आनंद ले सकते है।

पढ़ें :- Sunday Special: ब्रेकफास्ट या लंच में बनाएं मटर के कबाब, बच्चे हो या बड़े उंगलिया चाटते रह जाएंगे

pyaz ki kachaudi

प्याज की कचौड़ी बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

प्याज कटे
बेसन
जीरा
धनिया बीज दरदरे कुटे
सौंफ
हींग
चीनी
हल्दी
गरम मसाला
लाल मिर्च पाउडर
अदरक पेस्ट
अमचूर पाउडर
हरी धनिया पत्ती कटी
हरी मिर्च कटी
तेल तलने के लिए
नमक स्वादानुसार

ये है प्याज की कचौड़ी बनाने का तरीका

पढ़ें :- Sunday Special Breakfast: नाश्ते में ट्राई करें टेस्टी शकरकंदी की पूड़ी

प्याज की कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में बेसन और नमक को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। थोड़ा-थोड़ा करते हुए पानी डालकर आटा गूंथ लें। आटा एकदम सॉफ्ट और स्मूद गूंथें।आटा तैयार होने के बाद उसके ऊपर एक चम्मच तेल लगाएं और सूती कपड़े से ढककर रेस्ट होने दें।

अब प्याज की स्टफिंग तैयार करें। इसके लिए एक कड़ाही में तेल डालें और गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, धनिया के बीज, सौंफ और एक चुटकी हींग डालकर भूनें। कुछ देर बाद उसके कटे हुए प्याज डालकर तब तक पकाएं।

pyaz ki kachaudi

जब तक कि प्याज नरम न हो जाएं। इसके बाद प्याज में अदरक का पेस्ट और कटी हरी मिर्च डालकर कुछ देर तक और भूनें। फिर इसमें सारे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद कटी धनिया डालकर मिला लें।

अब आटा को एक बार अच्छे से मसल लें।एक लोई लेकर कचौड़ी का आकार दें।अब इसमें प्याज की स्टफिंग भरकर चारों तरफ से दबा कर बंद कर दें।कचौड़ी का आकार देते हुए गरम तेल में डीप फ्राई करें।गोल्डन होने तक अच्छे से फ्राई करें। प्लेट में निकाल कर अपनी पसंद की चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- Sattu Paratha: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी सत्तू का पराठा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...