HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sunday Special Breakfast: नाश्ते में ट्राई करें टेस्टी शकरकंदी की पूड़ी

Sunday Special Breakfast: नाश्ते में ट्राई करें टेस्टी शकरकंदी की पूड़ी

शकरकंदी में विटामिन ए, सी और बी व डी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। जिससे स्किन, आंख और इम्युनिटी बेहतर होती है। साथ ही हीमोग्लोबिन भी बढ़ता है। शकरकंदी को अब उबाल कर नमक लगा कर खा सकते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Sunday Special Breakfast: शकरकंद सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। शकरकंद (Sweet Potato) में विटामिन ए, मिनरल्स जैसे तमाम पोषक तत्व पाये जाते है। इसका नियमित सेवन करने से व्यक्ति को भूख का एहसास कम होता है। जिससे वजन नियत्रित होता है।

पढ़ें :- Urad Dal Kachori: संडे के छुट्टी को बनाएं स्पेशल आज ब्रेकफास्ट में बनाएं हलवाई स्टाइल उरद दाल कचौड़ी

इसके अलावा शकरकंदी (Sweet Potato) में विटामिन ए, सी और बी व डी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। जिससे स्किन, आंख और इम्युनिटी बेहतर होती है। साथ ही हीमोग्लोबिन भी बढ़ता है। शकरकंदी को अब उबाल कर नमक लगा कर खा सकते हैं। इसे आलू की तरह फ्राई करके भी खा सकते है। आज हम शकरकंदी की पूड़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसे आप नाश्ते में ट्राई कर सकते है।

शकरकंदी (Sweet Potato) की पूड़ी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

250 ग्राम शकरकंदी,

दो सौ ग्राम गेहूं का आटा

पढ़ें :- Breakfast for diabetic patients: डायबिटीज के मरीजों के लिए खास ब्रेकफास्ट, शुगर लेवल को कंट्रोल करेगा और सेहत भी बनाएगा

50 ग्राम पिसी हुई चीनी

शकरकंदी की पूड़ी को तलने के लिए  घी या रिफाइन।

शकरकंदी (Sweet Potato) की पूरी बनाने की विधि

शकरंकंदी की पूड़ी बनाने के लिए सबसे पहले शकरकंदी (Sweet Potato) को उबाल लें और पानी से निकाल लें। जब शकरकंदी ठंडी हो जाए तो उसका छिलका छीलकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें या फिर कद्दूकस करें। शकरकंदी में आटा और चीनी मिलाकर उसे अच्छी तरह से गूंद लें। गूंदे हुए आटे को थोड़ी देर के लिए ढककर छोड़ दें। कड़ाही में तेल गर्म करें। गूंदे हुए आटे से पूरियां बेलें और तल लें। गर्मागर्म सर्व करें।

पढ़ें :- Aloo Puri Recipe: संडे पर खास ब्रेकफास्ट में ट्र्राई करें गर्मा गर्म चाय के साथ आलू पूड़ी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...