HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सएप से जताई नाराजगी

प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सएप से जताई नाराजगी

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: फेसबुक और व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। ऐसे में आज कोर्ट ने व्हाट्सएप/फेसबुक को नोटिस भेजते हुए ये यह लिखित में देने को कहा कि लोगों के मैसेज नहीं पढ़े जाते। अब इस मामले को लेकर चार हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी। बता दें, यूरोप और भारत में प्राइवेसी पॉलिसी के अलग-अलग पैमाने हैं, जिसको लेकर आज कोर्ट ने सवाल खड़े किए।

पढ़ें :- अब इन Smartphones पर 1 जनवरी 2025 से नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में है शामिल

फेसबुक और व्हाट्सएप से सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘आप 2 या 3 ट्रिलियन की कंपनी होंगे। महार लोग अपनी निजता की कीमत इससे ज़्यादा मानते हैं और उन्हें ऐसा मानने का हक है।’ मालूम हो, कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में बताया गया था कि फेसबुक और व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूरोप और भारत में अलग पैमाने अपनाए जा रहे हैं।

पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले

मालूम हो, साल 2016 से ये मामला चल रहा है। साल 2016 में कर्मण्य सिंह सरीन ने व्हाट्सएप की निजता पॉलिसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा था कि जब से फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीदा है, तब से फेसबुक के साथ व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा शेयर किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...