1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. किसी दूसरे ग्रह से आए हैं सूर्यकुमार कुमार यादव…जानिए पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहीं ये बातें

किसी दूसरे ग्रह से आए हैं सूर्यकुमार कुमार यादव…जानिए पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहीं ये बातें

टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अभी तक तूफानी बल्लेबाजी की है। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबको अपना मुरीद बना दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने महज 26 गेंदों में ही 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन शॉट लगाए हैं। अब फैन उन्हें 'मिस्टर 360' की उपाधि दे चुके हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अभी तक तूफानी बल्लेबाजी की है। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबको अपना मुरीद बना दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने महज 26 गेंदों में ही 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन शॉट लगाए हैं। अब फैन उन्हें ‘मिस्टर 360’ की उपाधि दे चुके हैं।

पढ़ें :- 'ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म...,' पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा दावा

इससे पहले ये उपाधि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स को दी गई थी। सूर्या का स्ट्राइक रेट 244 का रहा। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने उनकी जमकर तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) किसी दूसरे ग्रह से आए हैं। वह अन्य बल्लेबाजों से काफी अलग हैं। जितने रन उन्होंने बनाए हैं, उन्हें बल्लेबाजी करते देखकर मजा आता है। सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं, बल्कि दुनिया की बेहतरीन बॉलिंग अटैक के सामने भी इसी तरह निडर होकर खेलते हैं। इस पर वकार यूनुस ने कहा- जब सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) इस तरह बैटिंग करता है तो गेंदबाज जाए तो जाए कहां? साथ ही कहा कि सूर्यकुमार यादव के आगे प्लान करना बेहद ही मुश्किल है।

 

पढ़ें :- दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज को BCCI की वॉर्निंग, पहले भी दो साल का लग चुका है बैन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...