HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News-Suzuki E-Burgmann Electric Scooter को किया गया पेश, जानें रेंज और खूबियां

Auto News-Suzuki E-Burgmann Electric Scooter को किया गया पेश, जानें रेंज और खूबियां

रफ्तार की दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी से वाहन निर्माता कंपनियां बाजार पर पकड़ बनाने में जुट गई है। भारत में लेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में दिन प्रतिदिन प्रतिर्स्पधा बढ़ती जा रही है। मौजूदा दौड़ में सुजुकी मोटरसाइकिल भी आगे निकलना चाह चाहती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Suzuki E-Burgmann Electric Scooter : रफ्तार की दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी से वाहन निर्माता कंपनियां बाजार पर पकड़ बनाने में जुट गई है। भारत में लेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में दिन प्रतिदिन प्रतिर्स्पधा बढ़ती जा रही है। मौजूदा दौड़ में suzuki motorcycle  भी आगे निकलना चाह चाहती है। suzuki motorcycle जल्द ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है जिसे जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा। लेकिन इसके पहले कंपनी ने अपनी नई Electric Scooter  श्ई.बर्गमैनश् का खुलासा कर दिया है, यह कंपनी की बर्गमैन स्ट्रीट पर आधारित है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

सुजुकी ई.बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक के हिसाब से अपने पेट्रोल मॉडल जैसी लगती है। इसके सामने हिस्से को मैक्सी स्टाइल बॉडीवर्क दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है।आकार की बात करें तो यह 1825 मिमी लंबीए 765 मिमी चौड़ी व 1140 मिमी ऊँची है। इसका वजन 147 किलोग्राम है।

Suzuki E-Burgmann क्लास.2 हल्की इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें एसी सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 5.36 बीएचपी का पॉवर व 18 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिप्लेस की जा सकने वाली लिथियम.आयन बैटरी लगायी गयी है।

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 किमीध्घंटा की स्पीड पर चलाई जाए तो यह सिंगल चार्ज पर 44 किमी का रेंज प्रदान कर सकता है। इसका एक्सपेरिमेंट अप्रैल से शुरू होने वाली है और जून 2023 तक चलने वाली है। अब देखना होगा कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में कब लाती है।

पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...