1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राधा प्रसाद धाम में हुआ स्वामी हरिदास महाराज का पंचामृत अभिषेक और समाज बधाई गायन

राधा प्रसाद धाम में हुआ स्वामी हरिदास महाराज का पंचामृत अभिषेक और समाज बधाई गायन

मुख्य अतिथि भागवत आचार्य अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने कहा कि धर्मनगरी वृंदावन संतों की नगरी है। आज बड़ा ही पावन दिन है। आज रसिक शिरोमणि स्वामी हरिदास जी महाराज एवं राधा रानी का जन्मोत्सव है। आज के ऐसे पावन पर्व पर आज इस दास को स्वामी हरिदास जी महाराज का अभिषेक करने का मौका प्राप्त हुआ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मथुरा। परिक्रमा मार्ग के गोपाल खार क्षेत्र स्थित राधा प्रसाद धाम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जी महाराज की अध्यक्षता में चल रहे रसिक शिरोमणि स्वामी हरिदास जी महाराज के आविर्भाव महोत्सव का विभिन्न धार्मिक आयोजनों के मध्य आविर्भाव महोत्सव का स्वामी जी के पंचामृत अभिषेक के साथ समापन हो गया। साथ ही बधाई के पदों का गायन किया गया। वहीं संत महंत संगोष्ठी व ग्रंथ विमोचन का आयोजन भी किया गया।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

मुख्य अतिथि भागवत आचार्य अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने कहा कि धर्मनगरी वृंदावन संतों की नगरी है। आज बड़ा ही पावन दिन है। आज रसिक शिरोमणि स्वामी हरिदास जी महाराज एवं राधा रानी का जन्मोत्सव है। आज के ऐसे पावन पर्व पर आज इस दास को स्वामी हरिदास जी महाराज का अभिषेक करने का मौका प्राप्त हुआ है। यह मेरे लिए बड़ा ही पुण्य फल है और साथ ही स्वामी हरिदास जी महाराज के प्रिय पूज्य महाराज श्री के चरणों की धूल प्राप्त हुई यह भी मेरे लिए बड़ा ही सौभाग्य का विषय है।

महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने बताया कि स्वामी हरिदास जी महाराज का आविर्भाव महोत्सव हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह उत्सव सप्त दिवसीय रहता है। जिसमें नित्य प्रतिदिन आयोजन जो की धूम रहती है। आज आविर्भाव महोत्सव के अंतिम दिन स्वामी हरिदास जी महाराज का भव्य महा अभिषेक किया गया है और पूज्य गुरुदेव आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज के द्वारा रचित ग्रंथ का विमोचन किया गया है।

इस मौके पर आचार्य बद्रीश, रामविलास चतुर्वेदी, डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री, भागवत आचार्य बलराम आचार्य महाराज, आचार्य यदुनंदन शास्त्री, कृष्णानंद महाराज, भास्करानंद महाराज आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – प्रमेंद्र अस्थाना

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...