HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाया सवाल, कहा-बैलेट में सपा ने 304 सीटें जीती, ईवीएम में हुआ खेल

स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाया सवाल, कहा-बैलेट में सपा ने 304 सीटें जीती, ईवीएम में हुआ खेल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद सपा नेताओं की तरफ से कई तरह के सवाल उठाए गए। इस बीच भाजपा (BJP) छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भी ईवीएम को लेकर सवाल उठाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद सपा नेताओं की तरफ से कई तरह के सवाल उठाए गए। इस बीच भाजपा (BJP) छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भी ईवीएम को लेकर सवाल उठाया है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी को 300 से अधिक सीटों पर जीत मिली है लेकिन ईवीएम में भाजपा की जीत हुई है। उनका इसको लेकर आरोप लगाया है कि कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव

पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।’

बता दें कि, ज्यादातर सीटों पर पोस्टल बैलेट की गिनती में समाजवादी पार्टी आगे रही है। इसके पीछे का कारण माना जा रहा है कि सपा की ओर से सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने के वादे की वजह से अधिकतर सरकारी कर्मचारियों ने सपा को वोट किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...