1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी मानो भूचाल आ गया, स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार

महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी मानो भूचाल आ गया, स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार

समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं। रामचरित मानस पर विवादित बयान देने के कारण उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने बयान के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं। रामचरित मानस पर विवादित बयान देने के कारण उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है।

पढ़ें :- Sexual Harassment Case : बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को तगड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की याचिका

यही नहीं कुछ लोगों ने इस बयान के विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर और गला काटने की धमकी तक दे दी। इसके बाद उनका पलटवार जारी है। उन्होंने कहा कि, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया।

पढ़ें :- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार का विवाद खत्म होने की जगह और बढ़ा, उपकुलसचिव ही संभालेंगीं चार्ज

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया। एक-एक करके संतो, महंतों, धर्माचार्यों का असली चेहरा बाहर आने लगा। सिर, नाक, कान काटने पर उतर आये। कहावत सही है कि, मुंह में राम बगल में छुरी। धर्म की चादर में छिपे, भेड़ियों से बनाओ दूरी।’ बता दें कि, इस समय स्वामी प्रसाद मौर्य इस समय समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं, जहां वो अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...