1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video : DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बयां किया बचपन का दर्द

Video : DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बयां किया बचपन का दर्द

Swati Maliwal Video: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (DCW chief Swati Maliwal) ने अपने बचपन का दर्द बयां करते हुए बड़ा खुलासा किया है। एक कार्यक्रम में स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण (Sexual Abuse)करते थे। जिसके चलते वह घर में डर कर रहती थी। क्योंकि उनके पिता जब घर पर आते थे तो उन्हें पीटते थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Swati Maliwal Video: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (DCW chief Swati Maliwal) ने अपने बचपन का दर्द बयां करते हुए बड़ा खुलासा किया है। एक कार्यक्रम में स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण (Sexual Abuse)करते थे। जिसके चलते वह घर में डर कर रहती थी। क्योंकि उनके पिता जब घर पर आते थे तो उन्हें पीटते थे।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

स्वाति ने कहा कि मुझे अभी तक याद है। जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहने लगता था और वे खून से लथपथ हो जाती थी और रोती बिलखती रखती थी। उस संकट की घड़ी से निकलने में उनकी मौसी, नाना, नानी का काफी योगदान है। जिससे वे बाहर निकल सकी। वहीं आगे स्वाति ने कहा कि लेकिन मेरा ये मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

शनिवार (11 मार्च) को महिला आयोग की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था। वह मुझे मारते थे, जब भी वो घर आते थे तो मुझे बहुत डर लगता था और मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।

उन्होंने बताया कि तब मैं पूरी रात प्लानिंग करती थी कि जो भी आदमी महिलाओं के साथ, बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करते हैं उन्हें सबक सिखाऊंगी। मुझे मेरे पिता बेरहमी से पीटा करते थे। मैं कक्षा 4 तक अपने पिता के साथ रही थी।

बचपन डर के साए में बीता

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal)  ने  बातचीत के दौरान भी अपने संघर्ष के बारे में बताया कि अपनी बहन, मां और अपने साथ अक्सर होने वाली पिटाई और डर के माहौल में जिंदगी बिताने के बारे में बताया था।  उन्होंने कहा था कि उनके पिता कब उनकी पिटाई कर दें, ये पता नहीं होता था।  उन्होंने कहा था कि उनका बचपन शराबी पिता के घरेलू हिंसा की पीड़ा को झेलते हुए बीता था।

जापानी महिला को रंग लगाने वाली वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने होली की एक वायरल वीडियो पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की।  वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है? हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...