HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. इस साल लॉन्च हो सकता है Swift का नया मॉडल

इस साल लॉन्च हो सकता है Swift का नया मॉडल

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल (Next Generation Model of Maruti Suzuki Swift) पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी  कंपनी स्विफ्ट के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल (Next Generation Model of Maruti Suzuki Swift) पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है।

पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद

भारत में अभी बिकने वाली Swift को Lightweight Heartech platform पर develop किया गया है। नए प्लेटफॉर्म में ज्यादा मजबूत स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे ये मौजूदा मॉडल के मुकाबले में new Swift ज्यादा मजबूत और सुरक्षित होगी।

suzuki next generation Swift के Sport मॉडल को भी develop कर रही है। Next-Gen Suzuki Swift के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का Naturally-Aspirated Petrol Engine और mild hybrid system के लैस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

पढ़ें :- Kawasaki KLX 230: कावासाकी KLX 230 इतने रुपये में लॉन्च , जानें बाइक की खूबियां
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...