T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच (Semifinal Match) से पहले एडिलेड में टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच (Semifinal Match) से पहले एडिलेड में टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
चोट लगते ही छोड़ी प्रैक्टिस
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नेट पर थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट एस रघु अभ्यास करवा रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी। चोट लगते ही रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी। चोट लगने के बाद रोहित आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए। रोहित शर्मा के हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वे काफी दर्द में थे।
टीम इंडिया के लिए खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट गंभीर हुई तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, रोहित ने कुछ देर बाद नेट पर वापसी की और कुछ गेंदों का सामना किया। इससे ऐसा लग रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। प्रैक्टिस सेशन के बाद रोहित का टेस्ट हो सकता है। उसके बाद ही चोट के बारे में विस्तार से पता लग पाएगा।
इंग्लैंड से है मुकाबला
भारतीय टीम (Team India) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम सुपर-12 में ग्रुप-2 में शीर्ष पर थी। उसने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसके पांच मैचों में आठ अंक थे। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी।