टी20 विश्व कप 2022 का विजेता इंग्लैंड बन गया है। पाकिस्तान को फाइनल मैच में 5 विकेट से हराकर चैंपियन बन गया। इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम लिया है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 में ये ट्राफी अपने नाम की थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था।
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 का विजेता इंग्लैंड बन गया है। पाकिस्तान को फाइनल मैच में 5 विकेट से हराकर चैंपियन बन गया। इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम लिया है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 में ये ट्राफी अपने नाम की थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था।
इस स्कोर को बेन स्टोक्स की नाबाद 52 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने 6 गेंदें शेष रहते जीत लिया। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ये फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा है।
पाकिस्तान के लिए टॉप स्कोरर शान मसूद रहे जिन्होंने 38 रन बनाए, वहीं उनके बाद बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, वहीं आदिल रशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं मिली।
WHAT A WIN! 🎉
England are the new #T20WorldCup champions! 🤩#PAKvENG | #T20WorldCupFinal | 📝 https://t.co/HdpneOINqo pic.twitter.com/qK3WPai1Ck
पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
— ICC (@ICC) November 13, 2022
16वें ओवर से पलटा मैच
फाइनल मैच के दौरान पाकिस्तान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी की जा रही थी और इंग्लैंड की टीम दबाव में भी दिख रही थी। कप्तान बाबर ने इफ्तिखार को गेंद थमाई। स्टोक्स ने 16वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया और मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद 17वें ओवर में मोईन ने भी तीन चौके जड़े। यहां से पाकिस्तान की टीम जीत की रेस से बाहर हो गई। 19वें ओवर में मोईन आउट हुए। हालांकि, इंग्लैंड ने इसके बाद आसानी से मैच को जीत लिया।